BHU: बीएचयू में अंतर संकाय युवा महोत्सव, पांच दिनों में 15 प्रतियोगिताएं; दो हजार विद्यार्थी देंगे प्रस्तुति

बीएचयू में अंतर संकाय युवा महोत्सव स्पंदन अगले महीने पांच दिन तक चलेगा। 21 से 25 फरवरी तक होने वाले इस महोत्सव में कला, साहित्य, संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें करीब दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके पहले विवि के संकायों और इससे जुड़े महाविद्यालयों में भी उत्सव मनाया जाएगा। संकाय स्तर पर विजेताओं को ही मुख्य महोत्सव स्पंदन में प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। बीएचयू से जुड़े महाविद्यालयों के साथ ही कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि विज्ञान संस्थान, चिकित्सा विज्ञान संस्थान सहित अन्य संस्थानों, संकायों में भी स्पंदन से पहले कला, साहित्य, संस्कृति से जुड़ीं कई प्रतियोगिताएं होती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बुधवार को स्पंदन की तिथि घोषित कर दी गई। इसमें 21 से 25 फरवरी तक रंगोली, संस्कृत भाषण, कविता लेखन, मेहंदी, नृत्य, पेंटिंग, फोटोग्राफी, संगीत, साहित्य एवं नाटक एवं अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। पांच दिन के इस आयोजन में कुछ प्रतियोगिताएं एंफीथियेटर मैदान में तो कुछ स्वतंत्रता भवन, शताब्दी कृषि सभागार सहित परिसर के अन्य जगहों पर कराई जाएंगी। विवि की ओर से महोत्सव के सफल संचालन के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. बीसी कापरी को समन्वयक और अंग्रेजी विभाग की डॉ. आरती निर्मल को सह समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रो. कापरी ने बताया कि आयोजन से पहले विभिन्न विभागों, संकायों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 09:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: बीएचयू में अंतर संकाय युवा महोत्सव, पांच दिनों में 15 प्रतियोगिताएं; दो हजार विद्यार्थी देंगे प्रस्तुति #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #BhuVaranasiNews #UpNews #SubahSamachar