BHU: चार राउंड की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी बीकॉम की 23% सीटें खाली, 1049 सीटों में से 824 पर प्रवेश पूरा
Varanasi News: बीएचयू में स्नातक की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आज से स्पॉट राउंड शुरू हो रहा है। बृहस्पतिवार शाम छह बजे समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का लिंक जारी कर दिया गया। सात सितंबर तक पंजीकरण किया जा सकेगा। बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति की ओर से जारी सीटों के विवरण के मुताबिक, बीकॉम की करीब 23 फीसदी सीटें खाली हैं। बीकॉम ऑनर्स की कुल 1049 सीटों में से 824 पर प्रवेश हो गया और मेन कैंपस की 10 सीटों समेत 225 सीटों पर प्रवेश होना बाकी है। जबकि, चार राउंड की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें पेड सीटों और स्पेशल कोर्स के भी आंकड़े शामिल हैं। फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट (एफएमएम) ब्रांच से बीकॉम में 77 फीसदी सीटें ही भर पाईं हैं। 124 में 28 सीटें खाली हैं। इसमें मेन कैंपस में तीन और राजीव गांधी साउथ कैंपस में 25 सीटें शामिल हैं। अब इन खाली सीटों को आगामी स्पॉट राउंड में भरने की कवायद तेज की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:58 IST
BHU: चार राउंड की प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी बीकॉम की 23% सीटें खाली, 1049 सीटों में से 824 पर प्रवेश पूरा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar