क्योंकि नींद है जरूरी: नींद की कमी से मस्तिष्क जल्दी बूढ़ा होता है, 27 हजार ब्रिटिश वयस्कों के डेटा से खुलासा
हमारे जीवन का लगभग एक-तिहाई हिस्सा सोने में गुजर जाता है, फिर भी सोना समय की बर्बादी नहीं है। नींद सिर्फ सुस्त या निष्क्रिय होकर आराम करने का वक्त नहीं है, बल्कि यह एक जरूरी और सक्रिय प्रक्रिया है, जो जिस्म को ताजगी देती है और दिमाग की हिफाजत करती है। बार-बार नींद में खलल पड़ने का खामियाजा सूक्ष्म तरीके से दिमाग को झेलना पड़ता है। ब्रिटेन के 40 से 70 साल की आयु के 27 हजार वयस्कों की नींद के व्यवहार और मस्तिष्क के विस्तृत एमआरआई डाटा के आधार पर किए गए हालिया अध्ययन से पता चला है कि जिन लोगों को ठीक से नींद नहीं आई, उनका दिमाग वास्तविक उम्र से ज्यादा बूढ़ा था। हम सभी एक ही गति से बूढ़े होते हैं, लेकिन कुछ लोगों की जैविक घड़ी दूसरों की तुलना में तेज या धीमी चलती है। मस्तिष्क इमेजिंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नई प्रगति से शोधकर्ताओं को मस्तिष्क के एमआरआई स्कैन में पैटर्न के आधार पर किसी व्यक्ति की दिमागी आयु का अनुमान लगाया जा सकता है, जैसे मस्तिष्क के ऊतकों की हानि, कॉर्टेक्स का पतला होना और रक्त वाहिकाओं को नुकसान। आपकी वास्तविक आयु से ज्यादा उम्र का मस्तिष्क स्वस्थ उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से दूर होने का संकेत हो सकता है। पिछले शोधों ने वृद्ध दिखने वाले मस्तिष्क को तेज संज्ञानात्मक गिरावट, मनोभ्रंश के ज्यादा जोखिम और यहां तक कि समय से पहले मृत्यु के खतरे से जोड़ा है। दिमाग की उम्र बढ़ने में थोड़ी-सी भी तेजी समय के साथ बढ़ सकती है, जिससे तंत्रिका संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। हमने अध्ययन में पाया कि दिमाग और शारीरिक उम्र, दोनों से नींद का गहरा नाता है। नींद में व्यवधान से न सिर्फ दिमाग जल्द बूढ़ा होता है, बल्कि कई शारीरिक और मानसिक समस्याएं बढ़ने का जोखिम भी रहता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम अपनी नींद को कुछ उपायों से दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए कुछ सरल रणनीतियां अपना सकते हैं-जैसे नींद का नियमित कार्यक्रम बनाए रखना, सोने से पहले कैफीन, शराब और मोबाइल फोन, टीवी का उपयोग सीमित करना और सोने के लिए अंधेरा और शांत वातावरण बनाना। हम दिमाग की उम्र को बढ़ने से रोक नहीं सकते, लेकिन अपने व्यवहार और जीवनशैली को व्यस्थित कर उसे कुछ हद तक नियंत्रित जरूर कर सकते हैं। इसके लिए अच्छी नींद को प्राथमिकता देनी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 08:30 IST
क्योंकि नींद है जरूरी: नींद की कमी से मस्तिष्क जल्दी बूढ़ा होता है, 27 हजार ब्रिटिश वयस्कों के डेटा से खुलासा #Opinion #National #SubahSamachar
