Noida News: जमकर जले प्रतिबंधित पटाखे, रेड जोन में पहुंचा नोएडा

दिवाली व मंगलवार को रेड जोन में 300 के पार रहा नोएडा का एक्यूआईग्रेटर नोएडा में थोड़ीहह राहत, दोनों दिन का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 282 ही रहा---------4 साल में सबसे ज्यादा रहा नोएडा-ग्रेनो में प्रदूषणमाई सिटी रिपोर्टर ग्रेटर नोएडा।जिले में ग्रीन पटाखों की आड़ में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी हुई। ग्रीन की जगह लोगों ने प्रतिबंधित पटाखों का इस्तेमाल किया। इससे नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रेड जोन में 300 के पार पहुंच गया जबकि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई भी बढ़कर 282 पहुंच गया। नोएडा सोमवार को देश का दूसरा और मंगलवार को 13वां सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषण बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। दरअसल, जिले में सोमवार शाम 5 बजे से ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया था जो रात करीब दो बजे तक चलता रहा। मंगलवार को भी देर रात तक गांवों, सेक्टरों व सोसाइटियों में आतिशबाजी होती रही। सोमवार को ग्रेनो का एक्यूआई ऑरेंज जोन में 282 और नोएडा का एक्यूआई रेड जोन में 325 दर्ज किया गया। मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 320 और ग्रेनो का एक्यूआई 282 रहा। पिछले चार साल में इन दोनों दिनों में नोएडा और ग्रेनो एक्यूआई सबसे अधिक रहा। जगह-जगह जलता रहा कूड़ा, नहीं पहुंचे जिम्मेदार दीपावली की छुट्टी में अफसरों ने भी आराम किया। ऐसे में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान के नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ। जगह-जगह कूड़ा जलाया गया। इकोटेक-3 में कई जगह कूड़ा जलाया गया। मंगलवार को सेक्टर डेल्टा-3 और तिलपता के पास कूड़ा जलाया गया लेकिन जिम्मेदार कूड़े में लगी आग को बुझाने नहीं पहुंचे।पटाखों में 40 से अधिक झुलसे दीपावली पर पटाखों के कारण अलग-अलग जगहों पर 40 से अधिक लोग झुलस गए। इनमें से काफी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिम्स में दो बच्चों सहित तीन लोग पहुंचे। पटाखा जलाने से तीनों के हाथ झुलस गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया। काफी लोगों ने निजी अस्पतालों में इलाज कराया। छह वर्षों में दीपावली के दिन प्रदूषण का हालशहर 2025 2024 2023 2022 2021 2020 ग्रेटर नोएडा 282 253 165 274 322 394 नोएडा 325 257 189 305 404 425-------------- छह वर्षों में दीपावली से अगले दिन प्रदूषण का हालशहर 2025 2024 2023 2022 2021 2020 ग्रेटर नोएडा 282 258 342 272 464 417 नोएडा 320 274 363 299 475 441 ------------------- एक सप्ताह में नोएडा-ग्रेनो का एक्यूआईतिथि ग्रेनो नोएडा21 282 320 20 282 325 19 263 318 18 248 293 17 246 278 16 272 288 15 263 318 ----------------हवा की रफ्तार कम रही। साथ ही, लोगों ने जमकर पटाखे जलाए जो वायु प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा की हवा अभी भी ऑरेंज जोन में बनी हुई है। - विकास मिश्रा, क्षेत्रीय अधिकारी ग्रेनो, यूपीपीसीबी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जमकर जले प्रतिबंधित पटाखे, रेड जोन में पहुंचा नोएडा #BannedFirecrackersBurntInLargeNumbers #NoidaEntersRedZone #SubahSamachar