धड़ल्ले से हो रही प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री : कांग्रेस
देवेंद्र यादव ने कहा - दिल्ली सरकार हरित पटाख उपलब्ध कराने में विफलअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि वह हरित पटाखों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में विफल रही है। इस कारण हर जगह प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसके परिणामस्वरूप दिवाली के बाद दिल्ली को गंभीर वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा।रविवार को यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की मंजूरी दी थी लेकिन दिल्ली में उसकी आड़ में परंपरागत व प्रतिबंधित पटाखे खुलेआम बिक रहे हैं। भाजपा सरकार बीते दो हफ्तों से केवल ग्रीन पटाखों की बात कर रही है जबकि प्रतिबंधित पटाखों पर नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखे बड़ी मात्रा में गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद से तस्करी के जरिए आ रहे हैं जिस पर रेखा गुप्ता सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। यादव ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की चेतावनी के अनुसार अगर इस बार दिवाली पर ज्यादा पटाखे जले तो 21 अक्तूबर तक प्रदूषण बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:37 IST
धड़ल्ले से हो रही प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री : कांग्रेस #BannedFirecrackersBeingSoldRampantly:Congress #SubahSamachar