Noida News: सोसाइटियों की पार्किंग व फ्लैटों की बालकनी में पटाखे जलाने पर रोक
-ग्रेनो वेस्ट की 20 से अधिक सोसाइटियों में जारी की गई एडवाइजरी-कई जगह मेलों का किया गया आयोजनमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की 20 से अधिक सोसाइटियों में दिवाली पर पार्किंग व फ्लैटों की बालकनी में पटाखे जलाने पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में संबंधित सोसाइटी की एओए या बिल्डर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाजरी में कई स्थान तय किए गए हैं, जहां पर निवासी पटाखे जला सकते है। कई सोसाइटियों में पार्कों में व्यवस्था की गई है। वहीं कई सोसाइटियों में रॉकस्टार नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमेंर गायकों को बुलाया गया है। कई सोसाइटियों में एक दिया सैनिकों के लिए भी जलाया जाएगा। वेलेंशिया होम्स सोसाइटी के एओए अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि निवासियों की सुरक्षा को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिससे सोसाइटी में दीपों का त्योहार शांति से हो सके। उन्होंने कहा कि साल भर सोसाइटी में निवासियों की सेवा करने वालों के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछली दिवाली कई सोसाइटियों में आग लगने से कई घटनाएं हो चुकी हैं। निवासियों से कहा गया है कि वह घर जाते समय दिए जलाते हुए रखकर न जाएं। वहीं ऐस सिटी एओए उपाध्यक्ष वरुण मल्हन ने बताया कि दिवाली मेले का आयोजन सोसाइटी में किया गया है। मेले में निवासियों ने काफी मस्ती की है। निवासियों को भेजे गए संदेश में कहा गया है कि पटाखें जहां भी जलाएं वहां आग बुझाने की व्यवस्था होनी चाहिए।-----------------सोसाइटी में बने शाफ्ट ढकेऐस एस्पायर सोसाइटी के एओए अध्यक्ष हरिशंकर नायर ने बताया कि परिसर में सुरक्षा को देखते हुए खुले शॉफ्ट को कवर करा गया है। साथ ही जगह-जगह लोहे की ग्रिल लगाई है। सुरक्षा कर्मियों से भी हर समय निगरानी रखने के लिए बोला गया है। इसके साथ ही पार्क में बिजली की व्यवस्था कराई गई है। वहां आकर सब अतिशबाजी करेंगे। -----------------रॉकस्टार नाइट का आयोजन ऐस डिविनो सोसाइटी के एओए पदाधिकारियों ने बताया कि निवासियों के लिए रॉकस्टार नाइट का आयोजन किया गया है। परिसर में गायक की धुन पर निवासी थिरकेंगे। इसके साथ ही पूरी सोसाइटी को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि निवासियों ने भी एक दिया सैनिकों के लिए रखने का फैसला लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:38 IST
Noida News: सोसाइटियों की पार्किंग व फ्लैटों की बालकनी में पटाखे जलाने पर रोक #BanOnBurstingOfFirecrackersInParkingLotsOfSocieties #SubahSamachar