Aligarh News: देह व्यापार में स्पा सेंटर संचालक सहित 12 की जमानत खारिज, इनमें सातों युवतियां भी शामिल
अलीगढ़ महानगर के समद रोड मंगलम कॉम्पलेक्स में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले में संचालक सहित सभी 12 आरोपियों की जमानत खारिज कर दी गई है। इनमें सातों युवतियां भी शामिल हैं। शनिवार को सीओ तृतीय व एसीएम ने संयुक्त रूप से समद रोड स्थित मंगलम कॉम्पलेक्स में छापा मारा था। जहां प्रथम तल पर क्लासिक व द्वितीय तल पर क्लाउड-7 स्पा-मसाज सेंटर चलता मिला। यहां इस सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। सात युवतियों में से एक पश्चिम बंगाल, दूसरी नेपाल, दो कानपुर की व तीन दिल्ली की रहने वाली थीं। इन सभी को जेल भेजा गया। साथ में संचालक रामबाग कॉलोनी के संजय वर्मा के अलावा जीवनगढ़ के इरशाद, बरेली शीशगढ़ के अजीजुर्रहमान, दोदपुर के उजेफ व शंकर विहार के राहुल गुप्ता को जेल भेजा गया। इन सभी की सीजेएम न्यायालय ने 27 जनवरी को जमानत अर्जियां खारिज कर दीं। इधर, पिछले सप्ताह बन्नादेवी के गूलर रोड गायत्री गेस्ट हाउस परिवार में संपत्ति विवाद में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग के आरोपी अशोक वार्ष्णेय को अग्रिम जमानत दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 09:20 IST
Aligarh News: देह व्यापार में स्पा सेंटर संचालक सहित 12 की जमानत खारिज, इनमें सातों युवतियां भी शामिल #CityStates #Aligarh #ProstitutionCase #BailRejected #SapCentre #MasajSpa #ManglamComplexAligarh #SamadRoadAligarh #DehVyaparAct #AligarhCourt #SubahSamachar
