Punjab News: प्रदेश में बेखौफ अपराधी, अमृतसर और फिरोजपुर में नकदी से भरे बैग छीने, पुलिस खंगाल रही CCTV

अमृतसर के भीड़भाड़ वाले बाजार लोहगढ़ में स्थित केसर के ढाबे के पास रविवार की रात एक्टिवा सवार झपटमारों ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये की नकदी से भरा बैग छीन ले गए। युवकों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब कपड़े की दलाली करने वाला खजाना गेट निवासी विजय कुमार अपने घर लौट रहा था। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना और डी डिवीजन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही। खजाना गेट निवासी अनुज भाटिया ने बताया कि उनके भाई विजय कुमार कपड़ों की दलाली करते हैं। रविवार की रात वे काम निपटाने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके भाई ने डेढ़ लाख रुपये और कुछ अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज एक बैग में रखे थे, जिसे उन्होंने अपने कंधे पर लटका रखा था। रास्ते में केसर दा ढाबा के पास एक दवा दुकान पर दवा लेने रुके। इस दौरान एक्टिवा सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और कंधे से बैग छीनकर फरार हो गए। पिस्तौल व कारतूस समेत एक काबू अमृतसर कमिश्नरेट के एंटी गैंगस्टर स्टाफ ने एक युवक को काबू करके उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ हकीमां गेट थाने में असलहा एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद उसे अदालत में पेश किया। एंटी गैंगस्टर स्टाफ के इंस्पेक्टर अमोलक सिंह ने आरोपी युवक की पहचान मजीठा के गांव बोहड़ू निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ विशाल के रूप में बताई है। फिरोजपुर: नकाबपोशों ने युवक से छीना नकदी से भरा बैग फिरोजपुर के गांव मोहनके उताड़ के पास बाइक सवार दो नकाबपोशों ने एक व्यक्ति की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में 79 हजार 932 रुपये की नकदी थी। पीड़ित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और लोगों से एकत्र की नकदी बैंक में जमा कराने जा रहा था। पीड़ित सुखचैन सिंह ने बताया कि वह रेडीएंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है। वह कर्ज की किश्तें एकत्र कर बैंक में जमा करवाता है। शनिवार को भी बाइक पर सवार होकर नकदी से भरा बैग लेकर बैंक जा रहा था। तभी गांव मोहनके उताड़ के पास बाइक सवार दो नकाबपोश पहुंचे और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर नकदी वाला बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ली। फिलहाल थाना गुरुहरसहाए पुलिस ने दो अज्ञात शातिरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 01:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab News: प्रदेश में बेखौफ अपराधी, अमृतसर और फिरोजपुर में नकदी से भरे बैग छीने, पुलिस खंगाल रही CCTV #Crime #Chandigarh #Punjab #Amritsar #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabCrimeNews #PunjabPolice #AmritsarNewsToday #FirozpurNews #SubahSamachar