Pauri News: जखोला गांव में घर-घर जाकर किया जागरूक
थलीसैंण। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संघ की ओर से गृह सपंर्क अभियान की शुरूआत की गई है। सोमवार को अभियान के तहत जखोला गांव में स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्हें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य के बारे में बताया। अभियान में विभाग प्रचारक पौड़ी राहुल, लालता प्रसाद ममगाईं, ब्रह्मानंद, मोहित आदि शमिल रहे। विज्ञान में विदुषी व खुशी प्रथमपौड़ी। राजकीय इंटर कॉलेज कोट में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय बाल मेले का उद्घघाटन बीईओ भारती गैरोला ने किया। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय पर आयोजित बाल मेले में कक्षा छह से आठवीं के तक छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विज्ञान विषय में जीआईसी कोट की विदुषी व खुशी का प्रोजेक्ट ने प्रथम स्थान पाया। गणित में इसकी विद्यालय के केशव व खुशी उनियाल व सामाजिक विज्ञान में जीआईसी मसाणगांव की खुशी व आरूषी का प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान मिला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, महिमा पुंडीर, ममता उनियाल, मानसी बलूडी, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे। वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की दी जानकारीपौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार को वाल्मीकि बस्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव नाजिश कलीम ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कि यह कानून वरिष्ठ नागरिकों एवं माता-पिता के अधिकारों की रक्षा, भरण-पोषण, सम्मान और सुरक्षित जीवन बनाने के लिए बनाया गया है। उन्होंने लोगों को अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न अधिकारों, आवेदन प्रक्रिया, भरण-पोषण से जुड़े नियम, संपत्ति संरक्षण व वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, अधिकार मित्र बबीता, निशा, मनोज पाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:08 IST
Pauri News: जखोला गांव में घर-घर जाकर किया जागरूक #AwarenessWasCreatedByGoingDoorToDoorInJakholaVillage #SubahSamachar
