Assembly Election Results 2023 Live: त्रिपुरा-मेघालय-नगालैंड में किसकी बनेगी सरकार? 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। तीनों राज्यों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बुधवार को बताया कि राज्य में मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। पांच से आठ राउंड में मतगणना पूरी हो सकतीहै। उन्होंने कहा कि दोपहर तक रुझान स्पष्ट हो जाएंगे। त्रिपुरा विधानसभा की कुल 60 सीटों पर 89.90 प्रतिशत मतदान हुआ था,जबकिनागालैंड में कुल 84 फीसदी और मेघालय में 76.27 फीसदी मतदान हुआ था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 02, 2023, 06:05 IST
Assembly Election Results 2023 Live: त्रिपुरा-मेघालय-नगालैंड में किसकी बनेगी सरकार? 8 बजे से शुरू होगी मतगणना #IndiaNews #National #AssemblyElectionResults2023 #NagalandVidhanSabhaChunav #MeghalayaVidhanSabhaChunav #VidhanSabhaChunavResult #TripuraVidhanSabhaChunav #VoteCounting #ElectionsResults #SubahSamachar