असम विधानसभा सत्र: अंतिम दिन 36 विधेयक पारित, मुकरोह हिंसा पर बोले सीएम सरमा- पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली

असम विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शनिवार को 36 विधेयक पारित किए गए। वहीं, श्रम संबंधी विधेयकों को सदन की प्रवर समिति को भेजने की विपक्षी दलों की मांग के बीच इन्हें भी पारित किया गया। विधेयकों को पेश किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने कहा कि किसी भी कानून को बनाना या संशोधित करना एक लंबी प्रक्रिया है, लेकिन सरकार ने एक साथ इतने विधेयक पेश किए, जिससे इन्हें समझने का मौक नही मिला।उन्होंने कहा कि जिन प्रावधानों को संशोधित करने का प्रयास किया गया है, वे ज्यादातर श्रमिकों से संबंधित हैं। विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच विधानसभा ने 36 विधेयकों को ध्वनि मत से पारित कर दिया। अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने दिन की कार्यवाही के अंत में सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले दिन में, असम-मेघालयसीमा पर बीते महीने हुई हिंसा मामले में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा नेविधानसभा में कहा कि हिंसा के दौरान मुकरोह पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा और सरकारी संपत्तियों की रक्षा के लिए फायरिंग की थी। असम सीएम ने कहा कि मेघालय के साथ सटी सीमा पर असम के वन अधिकारी पर हमला किया गया और उन्हें मार डाला गया। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा फायरिंग की, जिसमें मेघालय के पांच लोगों की मौत हो गई थी।दरअसल, घटना बीते 22 नवंबर को हुई थी। जब, लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को पुलिस द्वारा रोकने के बाद हिंसा भड़की। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में मेघालय के पांच निवासियों और असम के एक वन रक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। लकड़ी तस्करों की रिहाई की कर रहे थे मांग विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के जवाब में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, पड़ोसी राज्य मेघालय से आए लोगों ने असम के सुरक्षा कर्मियों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। वे गिरफ्तार तीन लकड़ी तस्करों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं। मेघालय के उपद्रवी दे रहे कानून व्यवस्था को चुनौती विधानसभा में असम सीएम ने कहा, मेघालय के उपद्रवी अक्सर अंतर-राज्यीय सीमा पर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं और निर्दोष लोगों के जीवन और संपत्ति को खतरे में डाल रहे हैं। हालांकि, सरमा ने कहा कि असम पुलिस इलाके में कड़ी निगरानी रख रही है। मेघालय के अधिकारियों के साथ समन्वय में है। असम में अब तक 53 जिहादी गिरफ्तार असम सीएम ने शनिवा को विधानसभा में बताया कि राज्य में अब तक बांग्लादेश के एक सहित कुल 53 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है। वहींबांग्लादेश के अन्य पांच कथित जिहादी फरार हैं। उन्होंने कहा कि बारपेटा, बोंगाईगांव, मोरीगांव, धुबरी, गोलपारा, तमुलपुर और नलबाड़ी जिलों में जिहादियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। डिब्रूगढ़ में 973 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को डिब्रूगढ़ जिले के लिए 973.38 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिले के तिंगखोंग में बीकाखोर बाबे एटा पोखेक (विकास पहल के लिए एक पखवाड़ा) के पहले चरण के अंतिम कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से राज्य के समग्र विकास को गति देने के लिए आर्थिक क्रांति में भाग लेने का आग्रह किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 14:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




असम विधानसभा सत्र: अंतिम दिन 36 विधेयक पारित, मुकरोह हिंसा पर बोले सीएम सरमा- पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली #IndiaNews #National #Assam #HimantaBiswaSarma #MukrohViolence #SubahSamachar