Updates: गोवा में पर्यटक स्थलों पर नहीं होगी दलाली; मणिपुर में महिलाओं और बच्चों का हत्यारोपी गिरफ्तार

गोवा विधानसभा ने राज्य भर के पर्यटन स्थलों पर सार्वजनिक उपद्रव और अनधिकृत गतिविधियों के खिलाफ सख्त उपायों और भारी जुर्माने का प्रस्ताव करने वाला एक विधेयक पारित किया है। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन काहुंते ने शुक्रवार को गोवा पर्यटन स्थल (संरक्षण और रखरखाव) संशोधन विधेयक, 2025 पेश किया। इसके तहत जुर्माने की सीमा को बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई है। काहुंते ने कहा कि यह कानून अनधिकृत दलाली पर अंकुश लगाएगा। उन्होंने कहा कि हर चीज के लिए एजेंट होते हैं। यह विधेयक दलाली गतिविधियों को विनियमित करने और समाप्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। इस कदम का उद्देश्य गोवा में जिम्मेदार और पुनरोत्पादक पर्यटन को बढ़ावा देना है। साथ ही पर्यटन स्थलों पर सुरक्षित, स्वच्छ और आतिथ्यपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना है। तीन महिलाओं और बच्चों के हत्यारोपी को एनआईए ने पकड़ा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल मणिपुर के जिरीबाम में तीन महिलाओं और बच्चों की हत्या में शामिल एक और प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य आरोपियों मोइनथोल गांव के लालरोसंग हमार उर्फ रोसांग और असम के कछार निवासी दिलखोश ग्रांट को गुरुवार को मिजोरम के आइजोल से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी एनआईए और असम पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा आइजोल से एक अन्य आरोपी थांगलीनलाल हमार की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुई है। थंगलीनलाल की तरह लालरोसांग भी इस जघन्य अपराध में सक्रिय साजिशकर्ता था। बयान में कहा गया है कि एजेंसी ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड जब्त किया है तथा मामले की जांच जारी है। पिछले साल 11 नवंबर को जिरीबाम जिले के बोरेबेकरा क्षेत्र में तीन महिलाओं और तीन बच्चों का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। ऋण घोटाला मामले में पूर्व सांसद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत अंडमान और निकोबार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (एएनएससीबीएल) से 500 करोड़ के ऋण घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दूसरे दिन शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा के घर समेत कई ठिकानों पर छापे मारे। यहां से एजेंसी ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच जारी है। इस बीच पोर्ट ब्लेयर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने शर्मा की जमानत याचिका फिर खारिज कर दी। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि सुराग के लिए टीम पोर्ट ब्लेयर स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालय भी गई। गौरतलब है कि ईडी ने बृहस्पतिवार को द्वीपसमूह में पहली बार तलाशी ली थी। 15 मई को शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष, बोर्ड के सदस्य, निदेशक/ अधिकारी और कई लाभार्थियों के भी नाम हैं। 18 जुलाई को अंडमान और निकोबार पुलिस की सीआईडी ने एएनएससीबीएल ऋण अनियमितताओं के मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद को गिरफ्तार किया था। शर्मा पूर्व में एएनएससीबीएल के अध्यक्ष रह चुके हैं। होटल में मृत मिले मलयालम अभिनेता कलाभवन नवास मलयालम फिल्म अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास शुक्रवार शाम चोट्टानिक्करा के एक होटल में मृत मिले। 51 वर्षीय नवास फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे थे। पुलिस को संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी नवास ने मलयालम सिनेमा में मिमिक्री कलाकार, पार्श्व गायक और अभिनेता के रूप में व्यापक प्रशंसा अर्जित की। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 01:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: गोवा में पर्यटक स्थलों पर नहीं होगी दलाली; मणिपुर में महिलाओं और बच्चों का हत्यारोपी गिरफ्तार #IndiaNews #National #BigNewsOfTheCountry #BreakingNewsHindi #WestBengal #Manipur #PoliticalNews #CrimeNews #SubahSamachar