Asrani: असरानी का रोचक किस्सा, चलती गाड़ी से कूद गए थे वे...मथुरा वालों का इस तरह जीत लिया था दिल

बॉलीवुड के जाने-माने हास्य अभिनेता असरानी मथुरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार करने के लिए आ चुके हैं। उन्होंने कृष्णानगर सहित कई इलाकों में रोड शो किया था। हालांकि वह बीच में रोड शो छोड़कर चले गए थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह बताते हैं कि वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुंवर मानवेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार के लिए हास्य अभिनेता असरानी और शक्ति कपूर मथुरा आए थे। रथ पर सवार होकर उन्होंने मानवेंद्र सिंह के लिए वोट मांगे थे। उस वक्त नरेंद्र सिंह ही दोनों के साथ रथ में सवार थे। गोवर्धन चौराहे से कृष्णा नगर में उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने इस दौरान अपनी फिल्मों के कई चर्चित डायलॉग सुनाकर लोगों का दिल जीता था। पूरे शहर का भ्रमण करके वे होली गेट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खूब हंसी मजाक किया, लेकिन डीग गेट से रामदास मंडी तक पहुंचने पर उनका मूड उखड़ गया। वह तबीयत खराब होने की बात कहकर जाने लगे तो नरेंद्र सिंह ने उनका हाथ पकड़ लिया। लेकिन वह शक्ति कपूर को छोड़कर चलती गाड़ी से कूदकर चले गए। नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह हंसमुख, मस्तमौला तबीयत के शानदार एक्टर थे। उनके साथ गुजारे वह कुछ घंटे आज भी याद हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asrani: असरानी का रोचक किस्सा, चलती गाड़ी से कूद गए थे वे...मथुरा वालों का इस तरह जीत लिया था दिल #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #Asrani #AsraniNews #AsraniActor #AsraniDeath #ManjuAsrani #AsraniAge #SubahSamachar