Kohli-Arshdeep: 'रन कम हो गए, नहीं तो एक और शतक पक्का था', कोहली ने अर्शदीप के इस सवाल का दिया मजेदार जवाब
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने मजाकिया अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं और लगातार मैच के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ आनंद करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने विराट कोहली के साथ भी किया। दरअसल, विशाखापत्तनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच के बाद अर्शदीप ने कोहली का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने कोहली से कहा कि रन कम हो गए नहीं तो एक और शतक पक्का था। इस पर कोहली ने अर्शदीप को ऐसा जवाब दिया जिससे उनकी बोलती बंद हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 10:49 IST
Kohli-Arshdeep: 'रन कम हो गए, नहीं तो एक और शतक पक्का था', कोहली ने अर्शदीप के इस सवाल का दिया मजेदार जवाब #CricketNews #National #ArshdeepSingh #ViratKohli #Visakhapatnam #IndiaVsSouthAfrica #SubahSamachar
