Chamba News: बगीचों से तोड़े सेब सड़ने लगे, मंडियों में नहीं पहुंच पा रहीं गाड़ियां

चंबा। जिला चंबा के बागवान इस साल पूरी तरह संकट में हैं। पहले सूखे ने सेब की फसल को नुकसान पहुंचाया, फिर पक्षियों और रोगों ने उत्पादन घटा दिया। अब लगातार भारी बारिश ने बागवानों की कमर तोड़ दी है। बगीचों से तोड़े गए सेब घरों और गोदामों में खराब होने की कगार पर हैं। वहीं, मंडियों तक पहुंचाने के लिए लोड किए गए ट्रक और गाड़ियां जगह-जगह बंद सड़कों पर फंसी पड़ी हैं। बजर सिंह, नरेश कुमार, कपिल कुमार, सुरेश कुमार, बच्चन सिंह, नारायण सिंह और धारो राम सहित कई बागवानों ने बताया कि इस बार मौसम ने हर कदम पर उनकी परीक्षा ली है। साल भर की मेहनत बर्बाद हो रही है। मंडियों तक माल न पहुंचने से नकदी संकट भी गहराता जा रहा है। उधर, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रमोद शाह ने कहा कि भारी बारिश के कारण जगह-जगह सेब से लदी गाड़ियां फंसी हुई हैं। वहीं, बगीचों से तोड़ा गया सेब समय पर न बिक पाने से सड़ रहा है। उन्होंने माना कि इससे बागवानों को बड़ा नुकसान हुआ है। बागवानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि नुकसान का आकलन कर उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए। उनका कहना है कि यदि राहत न मिली तो आने वाले दिनों में बागवानी को जारी रखना कठिन हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: बगीचों से तोड़े सेब सड़ने लगे, मंडियों में नहीं पहुंच पा रहीं गाड़ियां #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar