70 की उम्र में अनुपम खेर ने साथी कलाकार के साथ जिम क्लब में दिया पोज, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

अनुपम खेर 70 साल के हो चुके हैं। इतनी उम्र होने के बावजूद वह काफी एक्टिव हैं। वह फिल्मों में अभिनय करते हैं। उनका निर्देशन करते हैं। यही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। यहां वह अपने आप से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभिनेता रवि किशन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 07:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




70 की उम्र में अनुपम खेर ने साथी कलाकार के साथ जिम क्लब में दिया पोज, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट #Bollywood #Entertainment #National #AnupamKher #AnupamKherPost #AnupamKherPhoto #AnupamKherPose #AnupamKherWorkout #AnupamKherNews #AnupamKherLatest #AnupamKherAge #AnupamKherFitness #AnupamKherFilm #SubahSamachar