Alert: बच्चों के लिए इतना खतरनाक हो सकता है एंटीबायोटिक, सोचा भी नहीं होगा आपने; अध्ययन में डराने वाला खुलासा
छोटा-मोटा संक्रमण होते ही अगर आप भी एंटीबायोटिक दवा लेना शुरू कर देते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पहले के भी कई अध्ययनों में दुनियाभर में एंटीबायोटिक्स के बढ़ते इस्तेमाल के चलते एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस के खतरे को लेकर अलर्ट किया जाता रहा है, पर क्या आप जानते हैं कि इसके जोखिम और भी गंभीर हो सकते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम ने सभी लोगों को अलर्ट किया है कि बच्चों को बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक दवा देने से बचना चाहिए। इन दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल भविष्य में कई प्रकार की क्रॉनिक बीमारियों जैसे डायबिटीज-हाई ब्लड प्रेशर यहां तक कि कैंसर के खतरे को भी बढ़ाने वाली हो सकती है। अध्ययनकर्ताओं की टीम ने डॉक्टर्स को भी सावधान किया है कि एंटीबायोटिक के ज्यादा इस्तेमाल (विशेषकर बच्चों में) को लेकर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है। (ये भी पढ़िए-बच्चों में निमोनिया के लिए दी जाने वाली दवाएं हो रहीं बेअसर)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:28 IST
Alert: बच्चों के लिए इतना खतरनाक हो सकता है एंटीबायोटिक, सोचा भी नहीं होगा आपने; अध्ययन में डराने वाला खुलासा #HealthFitness #National #AntibioticsMedication #AntibioticsBefore2Years.old #एंटीबायोटिककेनुकसान #बचपनमेंएंटीबायोटिक्स #बच्चोंमेंमोटापा #SubahSamachar