Pauri News: शरदोत्सव में मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत कर अंश रहे अव्वल

संवाद न्यूज एजेंसीकण्वघाटी/किशनपुर। मंगलम सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से झंडीचौड़ में दो दिवसीय शरदोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। पहले दिन जूनियर और सीनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। इस दौरान एकल नृत्य में अंश शर्मा ने आकर्षक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।शरदोत्सव का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतिभागियों ने जिया कोरी कोरी खांदू, कैलाशू मा रैंदा बाबा शंभू भोलेनाथ, सीलामी द्वि हाथु की द्यूं ला,नगाड़े संग ढोल बाजे, आयो रे, आयो रे मारो ढोलना, झुमका गिरा रे, चैता की चैत्वाली, देश रंगीला.., मेरे ढोलना सुन, मोरनी बागा में आदि गीतों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बंटोरीं।प्राइमरी वर्ग की लोकनृत्य प्रतियोगिता में हिमालयन विद्या निकेतन ने प्रथम, जीवा चाइल्ड केयर एकेडमी ग्रास्टनगंज ने द्वितीय और नंदा देवी एकेडमी हल्दूखाता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में अंश शर्मा, जीवा नेगी, आकांक्षा जोशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, गोसेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित डॉ. राजेंद्र अंथवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी कविता रावत, संस्था के अध्यक्ष उमेश रावत, पार्षद राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। संचालन महावीर सिंह रमन व राकेश राज ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: शरदोत्सव में मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत कर अंश रहे अव्वल #AnshToppedTheSharadUtsav #SubahSamachar