Chamba News: जेएंडके की छड़ी चौगान से मणिमहेश रवाना

चंबा। चौगान में एक दिन का पड़ाव डालने के बाद शनिवार को जेएंडके से आई छड़ी भोले के जयकारे लगाते हुए अगले पड़ाव पर रवाना हुई। सुबह आसमान से बारिश के बूंदे गिरने लगी तो छड़ी के साथ आए शिव भक्त हाथ में भगवान शंकर के चिह्नों को उठाकर जयकारे लगाते हुए पैदल भरमौर चौक तक पहुंचे। जहां से उन्होंने भरमौर के लिए निजी बसों में सफर किया। बारिश के दौरान भी भक्तों में जोश कम नहीं नजर आया। जम्मू-कश्मीर से आने वाली छड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। राधाष्टमी वाले दिन ये छड़ियां डल झील में बड़ा शाही स्नान करेंगी। सबसे पहले भगवान शंकर व कार्तिक स्वामी के गुर डल तोड़ेगे, उसके बाद आम श्रद्धालु वहां स्नान कर पाएंगे। जैसे-जैसे बड़ा न्हौण नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। जम्मू से आने वाले श्रद्धालुओं में पुरानी मान्यता है कि चौगान में पड़ाव डाले बगैर उनकी यात्रा पूर्ण नहीं होती। इसलिए भरमौर निकलने से पहले एक दिन चौगान में अवश्य पड़ाव डालते हैं। यहां लक्ष्मीनारायण मंदिर के दर्शन करते हैं। इस बार बड़े शाही न्हौण में पहले की तुलना में अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: जेएंडके की छड़ी चौगान से मणिमहेश रवाना #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar