Punjab: ऐतराज के बाद चंडीगढ़ एसएसपी के लिए पैनल में संशोधन, अखिल चौधरी को हटाकर कंवरदीप कौर का नाम जोड़ा

पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में एसएसपी के पद के लिए अधिकारियों के पैनल में संशोधन कर दिया है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व में भेजे तीन अफसरों के पैनल में शामिल 2012 बैच के अधिकारी डॉ. अखिल चौधरी के नाम पर ऐतराज जताया था। इसे हटाकर अब 2013 बैच की आईपीएस कंवरदीप कौर का नाम शामिल किया गया है। संशोधित पैनल भी गृह मंत्रालय (एमएचए) को भेज दिया गया है। चंडीगढ़ में एसएसपी का पद 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को यूटी प्रशासक द्वारा उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से 10 महीने पहले ही 12 दिसंबर को डेपुटेशन से लौटाने के बाद से खाली है। चहल के वापस पंजाब लौटाने के साथ ही यूटी के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब सरकार को जल्द से जल्द आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजने को कहा था। अब अगर संशोधित पैनल से कंवरदीप कौर का चयन होता है तो वह चंडीगढ़ में एसएसपी के पद पर तैनात होने वाली दूसरी महिला अधिकारी होंगी। चंडीगढ़ में 2017 से 2020 तक 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी निलांबरी विजय जगदाले एसएसपी के पद पर रह चुकी हैं। कंवरदीप कौर इस समय फिरोजपुर में एसएसपी के पद पर तैनात हैं। जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने इससे पहले यूटी प्रशासन को जो पैनल भेजा था, उसमें 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डाॅ. अखिल चौधरी के अलावा 2013 बैच के भागीरथ सिंह मीणा और 2012 बैच के डाॅ. संदीप कुमार गर्ग का नाम शामिल था। यूटी प्रशासन ने दिसंबर 2022 को यह पैनल गृह मंत्रालय के पास भेज दिया था। तब गृह मंत्रालय की तरफ से डाॅ. अखिल चौधरी के नाम पर आपत्ति जताई। हालांकि गृह मंत्रालय ने अपनी आपत्ति पर विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पंजाब सरकार ने डाॅ. चौधरी का नाम हटाकर अब कंवरदीप कौर का नाम पैनल में शामिल किया है। कंवरदीप कौर की पढ़ाई चंडीगढ़ और मोहाली में हुई है और वह पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पीईसी) से ग्रेजुएट हैं। फिरोजपुर से पहले वह कपूरथला और मालेरकोटला की एसएसपी रह चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 01:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: ऐतराज के बाद चंडीगढ़ एसएसपी के लिए पैनल में संशोधन, अखिल चौधरी को हटाकर कंवरदीप कौर का नाम जोड़ा #CityStates #Chandigarh #Punjab #PunjabNews #ChandigarhNews #ChandigarhSsp #SubahSamachar