गैर जनजातीय क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा सुनिश्चित : मंत्री

भरमौर (चंबा)। बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत गैर जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। वह ग्राम पंचायत लेच में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। जगत सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों को सुनिश्चित बनाने के लिए मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएगी। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के अंतर्गत चंबा-भरमौर के हिस्से को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त मणिमहेश यात्रा के स्वरूप को बेहतर बनाने के साथ-साथ इसे यात्रियों के लिए और अधिक सुगम बनाया जाएगा।जगत सिंह नेगी ने स्थानीय पंचायत प्रधान की मांग पैदल पुल लेच की मरम्मत कार्य, पेयजल योजना सिंधुआ, लेच गांव के संपर्क मार्ग को पक्का करने के लिए प्राक्कलन के आधार पर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया । उन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों तथा सांस्कृतिक दल के कलाकारों को 40 हजार की धनराशि अपनी ऐच्छिक निधि से देने की भी घोषणा की। अध्यक्ष कृषि उपज एवं विपणन समिति ललित ठाकुर ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री ने गत मानसून के दौरान भरमौर क्षेत्र में पैदल प्रवास कर विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारु बनाया। ललित ठाकुर ने लेच पुल की मरम्मत के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



गैर जनजातीय क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होगा सुनिश्चित : मंत्री #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar