Una News: अखंड ज्योति कलश यात्रा 10 दिसंबर को ऊना में करेगी प्रवेश

ऊना। हरिद्वार शांतिकुंज आश्रम से अखंड ज्योति कलश यात्रा हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में स्थानीय निवासियों के दर्शनार्थ भ्रमण करती हुई पहुंच रही है। यह ज्योति कलश यात्रा 10 दिसंबर को हमीरपुर जिले से होती हुई ऊना जिला के बंगाणा में प्रवेश करेगी। स्थानीय कार्यक्रम आयोजक शास्त्री सतेंद्र कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर को यह पवित्र ज्योति ऊना जिला के ही मैहतपुर से शांतिकुंज आश्रम हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि यह अखंड दीप 18 जनवरी 1926 को शांतिकुंज के संस्थापक आचार्य पंडित राम शर्मा द्वारा प्रज्वलित किया गया था। 23 जनवरी 2026 को इस अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अखंड ज्योति कलश यात्रा शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतवर्ष के निवासियों के दर्शनार्थ सभी जगह जा रही है। 19 जनवरी को यह ज्योति वापस शांतिकुंज आश्रम हरिद्वार पहुंचेगी। इसी के चलते ऊना जिला में जगह-जगह यज्ञ, संकीर्तन, प्रवचन और दीप यज्ञ के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 23:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अखंड ज्योति कलश यात्रा 10 दिसंबर को ऊना में करेगी प्रवेश #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar