AILET 2026 Notification OUT: आईलेट परीक्षा की अधिसूचना जारी, 10 नवंबर तक करें आवेदन; 14 दिसंबर को होगा एग्जाम
AILET 2026: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU Delhi) ने यूजी, पीजी और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ, पंजीकरण प्रक्रिया भी आज, 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in के माध्यम से इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:25 IST
AILET 2026 Notification OUT: आईलेट परीक्षा की अधिसूचना जारी, 10 नवंबर तक करें आवेदन; 14 दिसंबर को होगा एग्जाम #Education #National #Ailet2026 #NluDelhi #SubahSamachar