Kerala SSLC Date Sheet 2026: केरल में 10वीं की परीक्षाएं पांच मार्च से; बोर्ड ने जारी की डेटशीट, यहां देखें
Kerala SSLC Date Sheet 2026: केरल सरकार ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी के अनुसार, इस साल लगभग 4.25 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 5 मार्च से 30 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षाएं 3,000 परीक्षा केंद्रों में होंगी, जिनमें 7 गल्फ देशों और 9 लक्षद्वीप केंद्रों को भी शामिल किया गया है। परीक्षाएं मलयालम, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ माध्यमों में आयोजित होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:17 IST
Kerala SSLC Date Sheet 2026: केरल में 10वीं की परीक्षाएं पांच मार्च से; बोर्ड ने जारी की डेटशीट, यहां देखें #Education #National #KeralaSslcDateSheet2026 #KeralaSslc #BoardExam2026 #SubahSamachar
