Ajmer Files: कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी के बाद अब 'अजमेर फाइल्स', वेब सीरीज नहीं अब बनेगी फिल्म
फिल्मकश्मीर फाइल्सऔरकेरल स्टोरीको बॉक्स ऑफिस पर मिली कामयाबी नेराजस्थान के अजमेर शहर में साल1992में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी को फिल्म में तब्दील करने का हौसला इसे बनाने वालों को दिया है।भुज द प्राइड ऑफ इंडियाके निर्देशन से सुर्खियों में आए अभिषेक दुधैया पहले इस कहानी को वेब सीरीज के तौर पर बनाने वाले थे, लेकिन अब उनका मानना है कि ये कहानी फिल्म के लिए बेहतर साबित होगी और जिस तरह की फिल्मों को लोग पसंद कर रहे हैं, उसे देखते हुए इसका भविष्य बॉक्स ऑफिस पर अच्छा होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 26, 2023, 10:39 IST
Ajmer Files: कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी के बाद अब 'अजमेर फाइल्स', वेब सीरीज नहीं अब बनेगी फिल्म #Bollywood #National #KashmirFiles #TheKeralaStory #AjmerFilesMovie #AjmerFilesMovieReleaseDate #AbhishekDudhaiya #KumarTauraniMovies #SubahSamachar