Bribery Case: CBI ने ADRM को घूस देने के आरोपी ठेकेदारों के ठिकानों पर की छापेमारी, 1.28 करोड़ रुपये नकद जब्त

सीबीआई ने गुवाहाटी में तैनात एक अतिरिक्त मंडल रेल प्रंबंधक (एडीआरएम) को कथित तौर पर रिश्वत देने के आरोपी ठेकेदारों के परिसरों की तलाशी ली। इस दौरान एजेंसी ने 1.28 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एडीआरएम जितेंद्र पाल सिंह, एक बिचौलियों और एक हवाला ऑपरेटर सहित छह अन्य को पचास लाख रुपये की घूसखोरी के मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सिलीगुड़ी और कूचबिहार में ठेकेदार विष्णु गुप्ता और उनके भाई सुरेश गुप्ता व एक अन्य ठेकेदार दिलीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें उसने 1.28 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कुल जब्ती 1.75 करोड़ रुपये नकद और 50 लाख रुपये रिश्वत की राशि तक पहुंच गई है। भारतीय रेल सेवा के 1997 बैच के अधिकारी जितेंद्र सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब हरिओम नाम के एक व्यक्ति को अधिकारी की ओर से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Bribery Case: CBI ने ADRM को घूस देने के आरोपी ठेकेदारों के ठिकानों पर की छापेमारी, 1.28 करोड़ रुपये नकद जब्त #IndiaNews #National #SubahSamachar