Bareilly: दुष्कर्म की धारा हटाने का झांसा देकर वसूले 40 हजार, खुद को बताया डिप्टी सीएम के पीए का करीबी

बरेली के शेरगढ़ थाने में दर्ज छेड़छाड़ के मामले को दलाल ने दुष्कर्म का केस बताकर धारा कम कराने के नाम पर चालीस हजार रुपये वसूल लिए। दलाल ने बताया कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पीए के जरिये यह काम होगा। पीड़ित के रिश्तेदार ने काम न होने पर ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ एसएसपी से शिकायत की है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। शीशगढ़ निवासी रोहिताश ने बताया कि उनका फुफेरा भाई शेरगढ़ इलाके में रहता है। वह इंटर का छात्र है। पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष की लड़की ने भाई के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट शेरगढ़ थाने में करा दी। पुलिस उनके भाई को उठा ले गई थी। इसी दौरान जावेद नाम के व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर बताया कि आपके भाई पर दुष्कर्म की रिपोर्ट हुई है। उसने खुद को डिप्टी सीएम के पीए का करीबी बताकर धारा हटवाने का झांसा दिया। रोहिताश ने शेरगढ़ थाने के गेट पर जावेद को 40 हजार रुपये दे दिए। वह रकम लेकर थाने में चला गया। दो दिन बीतने पर भी न भाई छूटा, न ही रुपये वापस मिले। उल्टा उसने 10 हजार रुपये और मांगे। इस बीच उसके भाई को किशोर सदन भेज दिया गया। आरोप है जब रोहिताश ने रुपये वापस मांगे तो जावेद ने जान से मारने की धमकी दी। एसओ राजेंद्र सिंह ने इस घटनाक्रम से इनकार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly: दुष्कर्म की धारा हटाने का झांसा देकर वसूले 40 हजार, खुद को बताया डिप्टी सीएम के पीए का करीबी #CityStates #Bareilly #Crime #SubahSamachar