Mandi News: स्कूटी सवार युवक को सात ग्राम चिट्टा के साथ दबोचा

संवाद न्यूज एजेंसी सुंदरनगर(मंडी)। सुंदरनगर पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार शाम को नाके के दौरान स्कूटी सवार युवक को सात ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी युवक को आगामी कार्रवाई के लिए थाना के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में सुंदरनगर के पुंघ में फोरलेन पर मंगलवार शाम को नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने बिलासपुर की ओर से आ रहे एक स्कूटी सवार को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने स्कूटी से सात ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी स्कूटी चालक रवि कुमार (32) निवासी गांव धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को गिरफ्तार कर स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चिट्टे का मामला दर्ज है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: स्कूटी सवार युवक को सात ग्राम चिट्टा के साथ दबोचा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar