Punjab: अमृतसर में बोलेरो की टक्कर से किशोर की मौत, ममदोट में ट्राले ने ली बाइक सवार की जान

अमृतसर में अटारी रोड पर स्थित छेहरटा इलाके में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार इतनी तेज थी कि किशोर जग्गा सिंह (16) 10 फुट दूर जाकर गिरा और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपी चालक फरार है। छेहरटा के गुरु अमरदास कालोनी की गली नंबर पांच में रहने वाले मंगा सिंह ने बताया कि उसके तीन बेटे और एक बेटी है। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार को पलता है। रविवार की रात उसका बेटा जग्गा सिंह किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था। जैसे ही वह बीआरटीएस की लेन लांघ कर आगे जाने लगा तो तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से भी अधिक थी। तेज रफ्तार कार एक्टिवा को टक्कर मार पलटी वहीं शिवाला बाग भाइयां मोड़ के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद बीआरटीएस की ग्रिल में टकरा कर पलट गई। मौके पर जमा लोगों ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद कार को सीधा किया और उसमें सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार दो लोगों और एक्टिवा सवार को गंभीर हालत में पास के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: अमृतसर में बोलेरो की टक्कर से किशोर की मौत, ममदोट में ट्राले ने ली बाइक सवार की जान #Crime #Chandigarh #Punjab #Amritsar #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #AmritsarLatestNews #AccidentInPunjab #AccidentInAmritsar #SubahSamachar