UP: शोहदों की धमकी से डरी मां ने दी जान, बेटी संग हुई थी छेड़खानी; मुख्य आरोपी की पानी में डूबने से हुई थी मौत
चित्रकूट के मानिकपुर में फर्जी मुकदमे में फंसने के डर से बुधवार की शाम एक महिला ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला की बेटी से 11 अगस्त को छेड़छाड़ हुई थी। इस पर महिला ने छह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाद में घटना के मुख्य आरोपी की पानी में डूबने से मौत हो गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि आरोपी महिला पर युवक की हत्या कराकर शव फेंकने का आरोप लगा रहे थे। साथ ही महिला से रुपये की मांग कर रहे थे। इससे महिला सहमी हुई थी। मानिकपुर कस्बे की एक किशोरी ने बताया कि आरोपी अमित कोल ने 11 अगस्त को कोचिंग जाते समय छेड़खानी की थी। उसने मां के साथ पुलिस से इसकी शिकायत की थी। अमित और पांच अज्ञात शोहदों के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 16 अगस्त को तुलसी जल प्रपात में नहाते समय अमित की डूबने से मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:24 IST
UP: शोहदों की धमकी से डरी मां ने दी जान, बेटी संग हुई थी छेड़खानी; मुख्य आरोपी की पानी में डूबने से हुई थी मौत #CityStates #Kanpur #Chitrakoot #UttarPradesh #ChitrakootSuicide #SuicideInChitrakoot #SubahSamachar