Hathras: चिकित्सक से निकलवाया अपना खून, यूजीसी के नए नियमों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उससे लिखा खत

यूजीसी के नए नियमों के विरोध में 28 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव राम ठाकुर ने राष्ट्रपति के नाम खून से लिखा पत्र बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को सौंपा। राम ठाकुर ने बताया कि 28 जनवरी की सुबह उन्होंने अपने घर पर चिकित्सक को बुलाया और अपना खून निकलवाकर प्लास्टिक के दोने में एकत्रित किया। उस खून से यूजीसी के नए नियमों के विरोध में पत्र लिखा। पत्र में राष्ट्रपति से यूजीसी के नए नियमों को तुरंत समाप्त करने की मांग की गई है। राम ठाकुर का कहना है कि वह छात्रों के साथ किसी भी जाति विशेष के भेदभाव के खिलाफ हैं। केंद्र सरकार को इस कानून में तत्काल बदलाव करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कानून में बदलाव नहीं किया गया, तो सवर्ण समाज सड़कों पर उतरकर इसका कड़ा विरोध करेगा। इस मौके पर शिवा ठाकुर, रजत ठाकुर, दिनेश ठाकुर, अमरसिंह, केके शर्मा, सत्येंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 12:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras: चिकित्सक से निकलवाया अपना खून, यूजीसी के नए नियमों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उससे लिखा खत #CityStates #Hathras #UttarPradesh #UgcNewRules #KhoonSeLikhaLetter #BkuBhanu #HathrasNews #RamThakur #MursanHathras #SubahSamachar