केंद्र के सहयोग से पंडोह में बाखली खड्ड पर बनेगा पुल : जयराम ठाकुर
मंडी। केंद्र के सहयोग से पंडोह में बाखली खड्ड पर पुल बनेगा। सराज विधानसभा क्षेत्र में बाखली खड्ड (पंडोह) पर क्षतिग्रस्त झूला पुल के पुनर्निर्माण के लिए 78.99 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर के विशेष सहयोग के लिए आभार जताया है। जयराम ठाकुर ने बताया कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर इस झूला पुल की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। केंद्र सरकार की संवेदनशीलता के फलस्वरूप अब बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) ने इसके पुनर्निर्माण को मंजूरी दे दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पुल क्षेत्र की लाइफलाइन है। 78.99 लाख की इस राशि से पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को पुनः सुरक्षित आवाजाही की सुविधा मिलेगी। उन्होंने दोहराया कि वे जन-हित के कार्यों के लिए सदैव संकल्पित हैं और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।बता दें कि 29 जून 2025 को आई भीषण बाढ़ की चपेट में आने से यह झूला पुल बह गया था। पुल न होने के कारण बगलामुखी मंदिर संपर्क मार्ग से जुड़े हजारों स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 23:39 IST
केंद्र के सहयोग से पंडोह में बाखली खड्ड पर बनेगा पुल : जयराम ठाकुर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
