Kannauj News: विद्या ज्ञान की परीक्षा में 98 विद्यार्थी उत्तीर्ण

कन्नौज। विद्या ज्ञान की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में जिले के 98 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। मुख्य परीक्षा बुलंदशहर में 11 फरवरी को होगी। उसमें चयनित होने वालों को ही विद्या ज्ञान स्कूल में प्रवेश मिलेगा। 18 दिसंबर 2022 को जिले के सोनी पारिया स्कूल और कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मकरंदनगर में विद्या ज्ञान की परीक्षा हुई थी। इसमें पंजीकृत 1798 में से 1239 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए थे। प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद से 47 छात्राएं व 51 छात्र पहली परीक्षा में पास हो गए हैं। इसमें पलक भास्कर, चांदनी, निहारिका, रीतू, अंशिका, खुशी वर्मा, निशा, पायल दुबे, सेजल राठौर, ज्योति आदि ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। बीएसए कौस्तुभ सिंह का कहना है कि जो बच्चे प्रारंभिक परीक्षा में पास हो गए हैं, वह दूसरी परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयारी करें।--------------परीक्षा की खास बातविद्या ज्ञान की दोनों परीक्षाएं पास करने वाले छात्र-छात्राओं को बुलंदशहर स्थित विद्या ज्ञान स्कूल में कक्षा छह में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा के जानकार आशुतोष राजपूत बताते हैं कि चयनितों को इंटरमीडिएट तक पढ़ाई व रहना और भोजन निशुल्क होता है। एक लाख रुपये सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चों को ही यह सुविधा मिलती है। विद्या ज्ञान स्कूल से पढ़कर निकलने वाले छात्र-छात्राओं को नौकरी आदि के संभावनाएं अधिक रहतीं हैं। करीब एक सैकड़ा बच्चे पहली परीक्षा में पास होने से जिले का नाम रोशन हुआ है। कौस्तुभ सिंह, बीएसए----रिपोर्टअजय कुमार मिश्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj News: विद्या ज्ञान की परीक्षा में 98 विद्यार्थी उत्तीर्ण #Exam #Fail #GyanYugaDay #Final #Pass #SubahSamachar