Jhansi News: झांसी में 39 केंद्रों पर 71616 अभ्यर्थी देंगे पीईटी
आज और कल दो पालियों में होगी, परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगाअमर उजाला ब्यूरोझांसी। जिले में शनिवार और रविवार को 39 केंद्रों पर 71,616 अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) देंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।जनपद में पीईटी के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड महाविद्यालय, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज रक्सा, लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज, सूरज प्रसाद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक समेत कई निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली पाली की लिखित परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक चलेगी। हर परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक पाली में 17904 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। झांसी में प्रयागराज, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, ललितपुर के अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। इसके अलावा, झांसी निवासी महिलाओं और दिव्यांगों का भी जिले में ही केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के मद्देनजर धारा 163 लागू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में पहली पाली के परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह आठ से साढ़े नौ बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर एक से ढाई बजे तक होगा। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर बनेगी हेल्प डेस्कपरीक्षा के मद्देनजर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाई गई है। जो भी छात्र बस या फिर ट्रेन से उतरेगा, उसे हेल्प डेस्क पर तैनात स्टाफ केंद्र तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी देगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक कर निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में अभ्यर्थियों से ज्यादा किराया न लिया जाए वरना शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:20 IST
Jhansi News: झांसी में 39 केंद्रों पर 71616 अभ्यर्थी देंगे पीईटी #71616 #SubahSamachar