Jalandhar: NIT जालंधर में डीएमई न्यूक्लियर फिजिक्स सिंपोजियम शुरू, देश भर से 500 रिसर्चर्स पहुंचे
डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जालंधर में 69वें डीएमई न्यूक्लियर फिजिक्स सिंपोजियम का उद्घाटन किया गया। यह पांच दिन का नेशनल इवेंट 8 से 12 दिसंबर तक हो रहा है और इसे भारत सरकार के एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट के बोर्ड ऑफ रिसर्च इन न्यूक्लियर साइंसेज के सपोर्ट से ऑर्गेनाइज किया गया है। इस इवेंट में देश भर से 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और एक्सपर्ट्स हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन सेरेमनी की शुरुआत डॉ. प्रशांत शुक्ला (कन्वीनर) और डॉ. हरलीन दहिया (लोकल कन्वीनर) के वेलकम एड्रेस से हुई। इसके बाद फिजिक्स डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर एच.एम. मित्तल ने अपने विचार शेयर किए। सिंपोजियम और इसके मकसद के बारे में जानकारी डॉ. आराधना श्रीवास्तव, चेयरपर्सन, एसएनपी 2025 और हेड, न्यूक्लियर फिजिक्स डिवीजन, बीएआरसी ने दी। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर, प्रो. बिनोद कुमार कन्नोजिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे नेशनल लेवल के प्रोग्राम रिसर्च कल्चर को मजबूत करते हैं और स्टूडेंट्स को सीखने और अनुभव पाने के नए मौके देते हैं। इस मौके परचीफ गेस्ट, डॉ. एस कैलास (मुंबई) ने उद्घाटन और कीनोट एड्रेस दिया। उन्होंने ऑर्गेनाइजिंग टीम की तारीफ की और सिंपोजियम के दौरान होने वाली साइंटिफिक चर्चाओं के लिए अपना उत्साह दिखाया। इसके बाद डॉ. एच कुमावत (सेक्रेटरी, SNP 2025) ने धन्यवाद दिया। उद्घाटन समारोह में इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रार, प्रो. अजय बंसल, प्रो. अनीश सचदेवा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर), प्रो. सुभाष चंद्रा (डीन, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट) और प्रो. रोहित मेहरा (डीन, रिसर्च एंड कंसल्टेंसी) के साथ-साथ कई टीचर और रिसर्चर मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 13:12 IST
Jalandhar: NIT जालंधर में डीएमई न्यूक्लियर फिजिक्स सिंपोजियम शुरू, देश भर से 500 रिसर्चर्स पहुंचे #CityStates #Jalandhar #NitJalandhar #SubahSamachar
