Jhajjar-Bahadurgarh News: छोटूराम नगर में स्वास्थ्य जांच शिविर का 453 ने उठाया लाभ
बहादुरगढ़। छोटूराम नगर में रविवार को डॉ. संजय सिंह अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 453 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच की। इसमें अस्पताल की अनुभवी मेडिकल टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें परामर्श दिया। शिविर का उद्घाटन नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी के प्रतिनिधि समाजसेवी रमेश राठी और पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे ने किया। शिविर में डा. संजय सिंह, डाॅ. रमेश, डाॅ. तरुणा, डाॅ. नवीन मलिक और पीआरओ सोनू की टीम ने लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों और सामान्य बीमारियों से संबंधित परीक्षण किया। इस मौके पर सुशील राठी, कृष्ण प्रसाद, हीरालाल, नवल किशोर, योगेश, विनोद सिंह, भोला प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अनिल रविदास, जयराम आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:36 IST
Jhajjar-Bahadurgarh News: छोटूराम नगर में स्वास्थ्य जांच शिविर का 453 ने उठाया लाभ #News #SubahSamachar
