जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव: 44 हजार पुलिस जवान संभालेंगे कमान, सीपी और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस के कंधों पर रहेगी। पंजाब के चुनाव आयुक्त ने पहले ही साफ कर दिया था कि इन दौरान केंद्रीय सशस्त्र बलों की मदद नहीं ली जाएगी। इसी के चलते पंजाब पुलिस ने 44 हजार जवानों को शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में जिलों में फ्लैग मार्च भी निकाले जाएंगे जबकि डीजीपी ने इस दौरान पुलिस अफसरों को पेशेवर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पंजाब में 14 दिसंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव प्रस्तावित हैं। 17 को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने राज्य के सीपी, एसएसपी और रेंज डीआईजी के साथ वर्चुअल बैठक कर राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाने और फील्ड अधिकारियों को चुनाव के दौरान तैनाती के लिए जिलों से कम से कम 75 प्रतिशत पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए कहा है। पड़ोसी राज्यों के डीजीपी को पंजाब से लगती सीमा पर अपने हिस्से में नाके लगाने का अनुरोध पहले ही किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 13,395 पोलिंग स्टेशनों पर 18,718 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिनमें से 860 को अति-संवेदनशील और 3,405 को संवेदनशील पोलिंग स्टेशन घोषित किया गया है। राज्य में पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए गजटेड रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 44,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी सीपी और एसएसपी को संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार और सक्रिय गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:48 IST
जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव: 44 हजार पुलिस जवान संभालेंगे कमान, सीपी और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च #CityStates #Jalandhar #Chandigarh-punjab #SubahSamachar
