UP: फिरोजाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, गले में पड़ा था मफलर...लाश की ऐसी हालत देख कांप गए घरवाले
फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के नगला भारा के 35 वर्षीय प्रेमशंकर का शव सोमवार को गांव की एक कोठरी में पड़ा मिला। मफलर से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई। आंखें भी फूटी मिलीं हैं। हालांकि इसको लेकर स्पष्ट नहीं है कि हत्या के समय आंखें फोड़ी गई हैं या फिर किसी जानवर ने शव को नोंचा है। पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को रडार पर लिया। उन पर साथ में शराब पीने के बाद हत्या का शक है। हत्या के पीछे के उद्देश्य का खुलासा नहीं हो सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:47 IST
UP: फिरोजाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, गले में पड़ा था मफलर...लाश की ऐसी हालत देख कांप गए घरवाले #CityStates #Agra #Firozabad #UttarPradesh #FirozabadMurder #NaglaBharaDeath #PremshankarStrangled #FriendsSuspected #AlcoholPartyCrime #EkkaPoliceInvestigation #SubahSamachar
