Chamba News: शैक्षणिक भ्रमण पर केरल जाएंगे 20 विद्यार्थी

चंबा। जिले के 20 विद्यार्थी आगामी दिनों में केरल राज्य के शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे। यह अवसर विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे कक्षा-कक्ष से बाहर निकलकर अलग राज्य की संस्कृति, शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संरचना को नजदीक से जान सकें। विभाग की ओर से तय किया गया है कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनसीसी, एनएसएस स्वयंसेवियों और अन्य श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी इस यात्रा में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देशित कर दिया है कि वे अपने क्षेत्र से योग्य और मेधावी छात्रों के नाम भेजें। चयनित बच्चों को शैक्षणिक टूअर के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। समग्र शिक्षा की जिला परियोजना अधिकारी कमलेश ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों को इस यात्रा से नई जानकारी जुटाने और अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर मिलेगा। बच्चों के नाम स्कूलों से मांगे जा चुके हैं और जल्द ही अंतिम सूची तैयार कर दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: शैक्षणिक भ्रमण पर केरल जाएंगे 20 विद्यार्थी #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar