Una News: मां चिंतपूर्णी मंदिर में 14 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

चिंतपूर्णी/भरवाईं (ऊना)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को करीब 14 हजार श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के समक्ष शीश नवाया। मां के दरबार में श्रद्धालुओं की सारा दिन भीड़ लगी रही। सुबह से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं जो दोपहर तक बढ़ते हुए पुराने बस अड्डे तक पहुंच गईं। भक्तों के उत्साह का आलम यह रहा कि दोपहर बाद तक लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही और पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल छाया रहा। दूरदराज से श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुंचे। हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में भक्त चिंतपूर्णी पहुंचे। प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई व्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को सुगम और सुविधाजनक तरीके से दर्शन का अवसर मिला।मौके पर होमगार्ड के जवान और पूर्व सैनिक लगातार तैनात रहे और व्यवस्था को संभाले रखा। भीड़ को नियंत्रित करने से लेकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से दर्शन करवाने तक, सभी जवान अपनी ड्यूटी में मुस्तैद दिखे। उनकी सेवाओं के चलते दर्शनों का क्रम बिना किसी बाधा के चलता रहा। मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा और भक्त भाव-विभोर होकर माता रानी की कृपा प्राप्त करते दिखे। रविवार का दिन भक्तिमय वातावरण में बीता और क्षेत्र में रौनक देखने को मिली।मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि रविवार को 14 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। रविवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की अधिक संख्या में पहुंचने की उम्मीद रहती है और उसी अनुसार सुविधाओं की व्यवस्था अच्छी रखी जाती है। श्रद्धालुओं को अगर कोई असुविधा पेश आए तो मंदिर प्रशासन को अवगत कराएं ताकि बेहतरी की दिशा में कार्य हो पाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मां चिंतपूर्णी मंदिर में 14 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar