Mandi News: सरकाघाट में 138 लोगों ने अपनाया नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड
सरकाघाट (मंडी) । मंडी जिला में कैशलेस भुगतान के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) बस यात्रियों की पसंद बन रहा है। बीते साल अक्तूबर में शुरू हुई सुविधा के तहत अभी तक 138 कार्ड बनाए जा चुके हैं। सरकाघाट बस स्टैंड में 100 रुपये की कीमत पर यह उपलब्ध है। यह कार्ड कम से कम से सौ रुपये तथा अधिक एक हजार रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है। पांच साल के लिए कार्ड की वैधता रहेगी।हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अब यात्री यूपीआई, क्रेडिट व डेबिट कार्ड सहित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से भी टिकट राशि का भुगतान कर रहे हैं। मेट्रो की तर्ज पर निगम की बसों में कार्ड सुविधा मिल रही है। यह कार्ड देश के अन्य राज्यों में भी चलाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस कार्ड से यात्री पार्किंग फीस सहित शापिंग भी कर सकेंगे। विशेष बात यह कि इस कार्ड को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। सरकाघाट क्षेत्र से संबंध रखने वाले सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें अपने व्यवसाय के लिए परिवहन निगम की बसों में हिमाचल के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश से बाहर भी जाना पड़ता है। निगम द्वारा संचालित एनसीएमसी कार्ड से हमें काफी सुविधा मिल रही है।व्यवसायी अशोक कुमार ने बताया कि हमें अपने कारोबार के कारण प्रदेश के बाहर जाना पड़ता है, जिसके लिए निगम की बस सेवाओं का प्रयोग करता हूं। राज्य सरकार द्वारा निगम की बसों में कैशलेस सुविधा से हमें काफी फायदा हो रहा है।यह एक अंतर-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है। परिवहन कार्ड उपयोगकर्ता को यात्रा, टोल शुल्क (टैक्स), पैसे निकालने और खुदरा खरीद के लिए भुगतान करने में भी सक्षम है। -विजय कश्यप, कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक, सरकाघाट डिपो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 23:51 IST
Mandi News: सरकाघाट में 138 लोगों ने अपनाया नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar