Chamba News: पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के 132 विद्यार्थी दो कमरों में कर रहे शिक्षा हासिल

चंबा। स्कूल के दो कमरों में दो-दो कक्षाएं पढ़ाना राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैला में तैनात अध्यापकों को मजबूरी बना हुआ है। स्कूल के पांच कमरों में से दो कमरे आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने को दिए गए हैं जबकि अन्य तीन कमरों में से एक कमरे की छत टपक रही है। दो कमरों में ही स्कूल का कार्यालय और स्कूली बच्चों की पढ़ाई चल रही है। विद्यालय में शिक्षा हासिल करने के लिए गांव नैला, गोली, बाडुई, सौह, सरोली, भटका, भरनौढी, बनहाल, चहेरा से बच्चे पैदल पहुंच रहे हैं। अभिभावकों में राजीव कुमार, नरेश कुमार, दलीप कुमार, केसर सिंह, योगराज ने बताया कि नैला स्कूल में पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के 132 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। प्री-प्राइमरी की कक्षाएं भी स्कूल में लग रही है। साफ मौसम में तो अध्यापक खुले मैदान में बच्चों अलग-अलग कक्षाएं लगा देते हैं लेकिन बारिश के दिनों में बच्चों को दो कमरों में बैठाकर दो-दो कक्षाएं चलानी पड़ रही हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है। स्कूल के मुख्याध्यापक नरेश चंद ने बताया कि स्कूल भवन की छत्त की चादरें बदलने को लेकर प्रस्ताव विभाग को भेजे गए हैं। जल्द ही एसएमसी की ओर से एक ओर प्रस्ताव पारित कर भेजा जाएगा।प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर चौहान ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। प्रस्ताव आने पर तुरंत शिक्षा निदेशालय को भेज कर समस्या समाधान के प्रयास रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के 132 विद्यार्थी दो कमरों में कर रहे शिक्षा हासिल #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar