Kangra News: तीनों शक्तिपीठों में 11,800 श्रद्धालु ने किए दर्शन

ज्वालामुखी/चामुंडा/कांगड़ा। जिला कांगड़ा के तीन प्रमुख शक्तिपीठों में रविवार को लगभग 11,800 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। ज्वालामुखी मंदिर में लगभग 7000, नंदिकेश्वर धाम चामुंडा मंदिर में करीब 3000 हजार और श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में लगभग 1800 श्रद्धालु पहुंचे।ठंडे मौसम के कारण ज्वालामुखी मंदिर में सुबह दर्शनार्थियों की संख्या कम रही, लेकिन दोपहर के समय धूप तेज हुई श्रद्धा की भीड़ लगातार बढ़ती गई। शाम तक मंदिर मार्ग पर रौनक लौट आई और श्रद्धालुओं की चहल-पहल रही। भीड़ को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखी गई और अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड कर्मियों को मार्ग पर तैनात किया गया, जिससे कहीं कोई अव्यवस्था नहीं हुई।ज्वालामुखी मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कतार प्रणाली, पानी, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि हर श्रद्धालु को सहज और सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी लगातार की जा रही है।उधर, श्री बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा की अधिकारी शिवाली ठाकुर ने बताया कि ठंड के मौसम के कारण बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। इसके बावजूद मंदिर प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तीनों शक्तिपीठों में 11,800 श्रद्धालु ने किए दर्शन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar