Australian Open: ज्वेरेव की ऑस्ट्रेलियन ओपन में संघर्षपूर्ण जीत, महिलाओं में पाओलिनी और स्वितोलिना आगे बढ़ीं

तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए गैब्रियल डियालो को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की। पिछले साल के उपविजेता ज्वेरेव ने कनाडा के 24 वर्षीय खिलाड़ी डियालो के खिलाफ अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव और दमदार सर्विस के दम पर वापसी करते हुए 6-7 (7), 6-1, 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। वह लगातार 10वें वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Australian Open: ज्वेरेव की ऑस्ट्रेलियन ओपन में संघर्षपूर्ण जीत, महिलाओं में पाओलिनी और स्वितोलिना आगे बढ़ीं #Tennis #National #Zverev #AustralianOpen #Paolini #Svitolina #SubahSamachar