नए न्यूयॉर्क का खाका: मेयर ममदानी ने चुनी दिग्गजों की ट्रांजिशन टीम; बदलाव के एजेंडे के साथ सिटी हॉल मिशन शुरू

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी ने ऐतिहासिक जीत के बाद बुधवार को अपनी संक्रमण टीमकी घोषणा की। इस टीम में शहर के कई अनुभवी अधिकारी शामिल किए गए हैं, जो ममदानी को चुनावी वादों को अमल में लाने में मदद करेंगे। डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट ममदानी ने जीत के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कहा किआने वाले महीनों में हम ऐसा सिटी हॉल बनाएंगे जो इस अभियान के वादों को पूरा कर सके,एक ऐसी प्रशासनिक टीम जो ईमानदार, संवेदनशील और मेहनती होगी। बता दें कि ममदानी की टीम मेंदो पूर्व डिप्टी मेयर मारिया टोरेस-स्प्रिंगर और मेलानी हार्टजोग, पूर्व फेडरल ट्रेड कमीशन प्रमुख लीना खानऔर यूनाइटेड वे ऑफ न्यूयॉर्क सिटी की प्रमुख ग्रेस बोनीला शामिल हैं। राजनीतिक रणनीतिकार एलेना लियोपोल्ड इस टीम की कार्यकारी निदेशक होंगी। ये भी पढ़ें:-US Politics: ममदानी की जीत ने फिर जिंदा कर दी वामपंथ बनाम दक्षिणपंथ की बहस; ओबामा बोले- रोशन दिख रहा भविष्य सबसे युवा मेयर के पास चुनौतियां बड़ी 50 साल में सबसे अधिक मतदान वाले मेयर चुनाव में जीत हासिल करने वालेममदानी ने बताया कि उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा से बात की है, लेकिन एंड्रयू कुओमो से संपर्क नहीं हुआ। 34 वर्ष के ममदानी न्यूयॉर्क के 100 वर्षों में सबसे युवा मेयर बन गए हैं। अब उनके सामने शहर की सबसे बड़ी चुनौतियांहैं,आवास, जीवन-यापन की लागत, पुलिस विभाग, सफाई व्यवस्था और स्कूल सिस्टम को संभालना। उनके प्रमुख चुनावी वादों में मुफ्त बाल देखभाल, फ्री बस सेवा, शहर द्वारा संचालित किराना स्टोर और एक नया कम्युनिटी सेफ्टी विभाग बनाना शामिल है, जो मानसिक स्वास्थ्य संकट के मामलों में पुलिस की जगह स्वास्थ्यकर्मियों को भेजेगा। ममदानी ने साफ किया कि वे मौजूदा पुलिस आयुक्त जेसिका टिश को उनके पद पर बनाए रखना चाहते हैं, हालांकि टिश ने अब तक इस पर सहमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी व्यक्ति पर विचार करने को तैयार हैं जो इस शहर को ज्यादा किफायती और सुरक्षित बनाने के हमारे लक्ष्य में साथ देना चाहता हो। ये भी पढ़ें:-Bihar Election: पहले चरण में कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला सब कुछ ग्राफिक्स में देखें ट्रंप को ममदानी ने दिया कड़ा संदेश जेहरान ममदानी ने जीत के तुरंत बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संदेश दिया, जिन्होंने चुनाव से पहले धमकी दी थी कि अगर ममदानी जीते तो वे शहर की फंडिंग रोक देंगे और उन्हें गिरफ्तार या निर्वासित कर सकते हैं।ब्रुकलिन में जीत के जश्न के दौरान ममदानी ने कहा किडोनाल्ड ट्रंप, क्योंकि मुझे पता है आप देख रहे हैं, मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं,वॉल्यूम बढ़ाओ।उन्होंने राष्ट्रपति को सीधे चुनौती दी और कहा कि अगर कोई दिखा सकता है कि ट्रंप ने राष्ट्र को कैसे धोखा दिया, तो वह है वही शहर जिसने उन्हें जन्म दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 03:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए न्यूयॉर्क का खाका: मेयर ममदानी ने चुनी दिग्गजों की ट्रांजिशन टीम; बदलाव के एजेंडे के साथ सिटी हॉल मिशन शुरू #World #International #JohanMamdani #DonaldTrump #NewYorkMayor #AmericanPolitics #TransitionTeamAnnouncement #SubahSamachar