Bareilly News: घने कोहरे से दृश्यता शून्य, प्रदेश में सबसे ठंडा रहा बरेली

मौसम विभाग ने देर शाम से सुबह तक घने कोहरे का जारी किया यलो अलर्टबरेली। शहर में प्रवेश कर रही बर्फीली हवा और धूप निकलने पर उष्मीय विकिरण के प्रभाव से शुक्रवार रात और शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दोपहर में धूप निकलने से हल्की राहत मिली। हालांकि, 16.5 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ बरेली का दिन प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा रहा।शाम ढलने के साथ सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ने लगी। कई इलाकों में घना कोहरा छाने से वाहन धीमी गति से गुजरे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, रविवार और सोमवार को न्यूनतम तापमान बढ़ेगा, लेकिन सुबह बेहद घना कोहरे का अनुमान है। आने वाले दिनों में रात में शीतलहर की स्थिति में कमी आने से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 20 जनवरी से कोहरे में कमी आएगी, लेकिन एक और पश्चिमी विक्षोभ हावी होने से 22 जनवरी से बारिश के आसार हैं। इसके बाद ठंड से खासी राहत मिलेगी। ब्यूराे--मौसम इनपुट16.54.2सुबह-शाम कोहरा रहेगा। धूप निकलेगी और सर्द हवा भी चलेगी।सुबह 7:05शाम 5:40

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 03:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: घने कोहरे से दृश्यता शून्य, प्रदेश में सबसे ठंडा रहा बरेली #ZeroVisibilityDueToDenseFog #BareillyRemainsTheColdestInTheState #SubahSamachar