हॉलीवुड अभिनेत्री जेंडाया ने कर ली सगाई? रॉबर्ट के साथ साझा की तस्वीर; सच जानकर हो जाएंगे हैरान
हॉलीवुड सेलेब्स जेंडाया और रॉबर्ट पैटिनसन एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, लेकिन वजह उनकी निजी जिंदगी नहीं, बल्कि आने वाली फिल्म 'द ड्रामा' है। इस फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में ऐसा दांव खेला कि फैंस कुछ पल के लिए हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर सामने आए एक पोस्टर को देख पहले तो ऐसा लगा जैसे रॉबर्ट और जेंडाया ने सगाई कर ली है, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि यह सब फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा था। जेंडाया और रॉबर्ट का पोस्टर दरअसल, जेंडाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह रॉबर्ट पैटिनसन के बेहद करीब नजर आती हैं। पोस्टर में जेंडाया के हाथ में अंगूठी और पैटिनसन को उनके इतने करीब देखकर फैंस ने इसे दोनों की असल में सगाई समझ लिया। कुछ ही मिनटों में बधाइयों और कयासों की बाढ़ सोशल मीडिया पर आ गई। लेकिन जल्द ही साफ हो गया कि यह सगाई नहीं, बल्कि उनकी नई फिल्म के किरदारों की झलक थी। View this post on Instagram A post shared by Zendaya (@zendaya) पोस्टर से हुआ किरदारों का खुलासा बाद में जेंडाया ने फिल्म से जुड़े और भी संकेत साझा किए, जिनसे यह साफ हुआ कि वह और रॉबर्ट पैटिनसन फिल्म में एमा हारवुड और चार्ली थॉम्पसन नाम के एक सगाईशुदा कपल का किरदार निभा रहे हैं। पोस्टर का मकसद ही दर्शकों को चौंकाना और कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ाना था, जिसमें मेकर्स पूरी तरह कामयाब रहे। यह खबर भी पढ़ें:कौन हैं 'कातांरा चैप्टर 1' फेम रुक्मिणी वसंत एक साल में दीं तीन बड़ी हिट, आज मना रहीं अपना 29वां जन्मदिन कहानी पर सस्पेंस बरकरार 'द ड्रामा' की कहानी को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि इतना जरूर संकेत दिया गया है कि यह फिल्म एक ऐसे कपल की दास्तान है, जिनकी जिंदगी शादी से ठीक पहले अचानक एक अप्रत्याशित मोड़ ले लेती है। रोमांस, ड्रामा और भावनात्मक टकराव फिल्म का मुख्य आधार बताया जा रहा है। फिल्म की दमदार क्रिएटिव टीम इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है क्रिस्टोफर बोरगली ने, जो इससे पहले भी अपने अनोखे सिनेमा के लिए पहचाने जाते हैं। यह उनकी चौथी फीचर फिल्म है और प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस A24 के साथ दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में एरी एस्टर और लार्स क्नुडसेन जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं, जो पहले भी कई चर्चित फिल्मों से जुड़े रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी खास जेंडाया और रॉबर्ट पैटिनसन के अलावा इस फिल्म में अलाना हैम, मामूदू एथी और हेली गेट्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब दर्शकों को इसके रिलीज का इंतजार है। कब रिलीज होगी फिल्म 'द ड्रामा' को 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं जेंडाया और रॉबर्ट पैटिनसन के पास और भी बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिनमें क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की अगली कड़ियां शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 12:43 IST
हॉलीवुड अभिनेत्री जेंडाया ने कर ली सगाई? रॉबर्ट के साथ साझा की तस्वीर; सच जानकर हो जाएंगे हैरान #Hollywood #Entertainment #National #Zendaya #RobertPattinson #TheDramaMovie #ZendayaRobertPattinsonFilm #TheDramaPoster #HollywoodMovieNews #ZendayaEngagementTwist #RobertPattinsonUpcomingFilm #TheDramaReleaseDate #HollywoodRomanceDrama #SubahSamachar
