Meerut News: खेलकूद प्रतियोगिता में जैद रहा प्रथम
जानीखुर्द। जानी ब्लॉक की बाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बृहस्पतिवार को गांव पांचली खुर्द में स्थित शहीद धन सिंह कोतवाल इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी रिचा शर्मा और शहीद धन सिंह कोतवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविकांत ने किया। प्रतियोगिता में जानी ब्लॉक के प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जूनियर हाईस्कूल बालक वर्ग में 100, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में सिसौला कला के जूनियर हाईस्कूल के छात्र जैद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाई स्कूल बालिका वर्ग में टिमकिया की वंशिका ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 और 400 मीटर दौड़ में भूपगढ़ी की बुसरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी में 50 मीटर दौड़ में कुराली के अक्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो बालक वर्ग में डालूहेड़ा की टीम प्रथम रही। कबड्डी में नंदपुरा की टीम प्रथम रही। खंड शिक्षा अधिकारी रिचा शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षिका अर्चना चौधरी, नीतू सिंह, विनोद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक जानी, सुखेंद्र पाल शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ जानी, जीत सिंह, प्रेमचंद, प्रमोद शर्मा, अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे जानी ब्लॉक की खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए फोटोसंवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:14 IST
Meerut News: खेलकूद प्रतियोगिता में जैद रहा प्रथम #ZaidStoodFirstInTheSportsCompetition #SubahSamachar
