Yuvraj Singh: 'अभिषेक के साथ काम कर कोचिंग का नजरिया बदला', युवराज बोले- मैं योगराज जैसा नहीं, मेरा तरीका अलग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा कि अभिषेक शर्मा के साथ काम करने ने उन्हें एक कोच और मेंटर बनने का असली अर्थ समझाया। युवराज ने स्वीकार किया कि जब वे खुद 19 साल के थे, तब कोई ऐसा व्यक्ति नहीं था जो उनके मन की बातें या उस उम्र की असुरक्षाओं को समझ सके। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'जब मैं 19 साल का था, तब मेरे सामने चुनौतियां थीं लेकिन कोई उन्हें समझ नहीं पाया। आज जब मैं अभिषेक जैसे युवा खिलाड़ियों को देखता हूं, तो ठीक समझ आता है कि वे क्या झेल रहे हैं। कोचिंग का मतलब सिर्फ यह बताना नहीं कि क्या करना है, बल्कि उनके दिमाग में उतरकर यह समझना है कि वे क्या सोच रहे हैं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:35 IST
Yuvraj Singh: 'अभिषेक के साथ काम कर कोचिंग का नजरिया बदला', युवराज बोले- मैं योगराज जैसा नहीं, मेरा तरीका अलग #CricketNews #International #YuvrajSingh #AbhishekSharma #ShubmanGill #IndianCricket #Coaching #Mentorship #GautamGambhir #SuryakumarYadav #GaryKirsten #LaureusFoundation #SubahSamachar
