YouTube ला रहा नया फीचर: अब एप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, शुरू हुआ टेस्टिंग
Google ने YouTube यूजर्स के लिए एक दिलचस्प फीचर की टेस्टिंग शुरू की है। अक्सर जब यूजर्स कोई अच्छी वीडियो देखते हैं, तो उसे दोस्तों को भेजने के लिए WhatsApp या Telegram जैसे थर्ड-पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जल्द ही यह काम सीधे YouTube एप से ही किया जा सकेगा। कंपनी के अनुसार, YouTube मोबाइल एप में एक नया एक्सपेरिमेंट चल रहा है, जिसके तहत यूजर्स अपनी पसंद की लंबी वीडियो, शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम दोस्तों के साथ सीधे एप के अंदर शेयर कर पाएंगे। यानी यह फीचर YouTube में डायरेक्ट मैसेजिंग जैसा अनुभव देगा। कैसे मिलेगा नया फीचर इस फीचर का इस्तेमाल वही लोग कर पाएंगे जिन्हें टेस्टिंग प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इस्तेमाल करने के लिए यूजर का 18 साल से ऊपर होना और अपने YouTube चैनल में लॉगिन होना जरूरी होगा। टेस्ट ग्रुप में शामिल यूजर्स को नोटिफिकेशन बेल पर टैप करके Share विकल्प चुनना होगा। इसके बाद उन्हें एक इनवाइट लिंक मिलेगा, जिसे वे किसी दोस्त को भेज सकते हैं। जब दूसरा व्यक्ति इनवाइट स्वीकार करेगा, तो यूजर को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। एक बार सेटअप पूरा हो जाने के बाद, वीडियो शेयर करना बेहद आसान होगा। वीडियो प्लेयर के नीचे मौजूद Share बटन पर टैप करते ही कॉन्टैक्ट लिस्ट दिखाई देगी और वहीं से वीडियो भेजी जा सकेगी। यूजर्स किसी चैट पर लॉन्ग-प्रेस करके संदेश को अनसेंड या डिलीट भी कर सकेंगे। कहां उपलब्ध है नया फीचर फिलहाल यह टेस्टिंग सिर्फ पोलैंड और आयरलैंड में चल रही है। Google ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह फीचर वैश्विक स्तर पर कब तक रोल आउट होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:34 IST
YouTube ला रहा नया फीचर: अब एप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, शुरू हुआ टेस्टिंग #MobileApps #National #Youtube #Google #SubahSamachar
